Vivo का सबसे सस्ता 5G फ़ोन हुआ लॉन्च, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा 44W का फास्ट चार्जिंग

Vivo Y200e 5G : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोग वीवो के एक नए 5G फोन के बारे में जानेंगे।

Vivo Y200e 5G

वीवो द्वारा लांच किए गए इस नए स्मार्टफोन का नाम वो y200e 5जी है। इस फोन को 22 जनवरी 2024 को ही लॉन्च किया गया था।

Vivo Y200e 5G Features 

डिस्प्ले : कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच का शानदार डिस्प्ले दिया है जिसमें आपको 120 hz का रिफ्रेश रेट और 2400*1080 pixel का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल जाएगा।

प्रोसेसर : वीवो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 का प्रोसेसर दिया है यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। 

कैमरा : कैमरे की बात किया जाए तो इस फोन के बैक साइड में दो कैमरे हैं जो क्रमशः 50 एमपी और 2 एमपी के हैं इसके अलावा सेल्फी शूटर कैमरा 16 एमपी का है। 

बैटरी : कम समय में अधिक चार्ज करने के लिए फ्लैगचार्जर 44w का दिया गया है। वहीं पावरफुल बैटरी 5000 mAh की है।

Vivo Y200e 5G Price 

यदि हम इस फोन के मार्केट में शुरुआती कीमत के बारे में बात करें तो यह फोन आज आपको मात्र 17299 में मिल जाएगा।

Leave a Comment