Samsung Galaxy S25 Ultra – अभी हाल ही में सैमसंग कंपनी ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपने शानदार 5G फोन को लांच किया है।

इस नए 5G स्मार्टफोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा रखा गया है। जिसमें आपको 200 एमपी डीएसएलआर कैमरा के साथ में बहुत सारे प्रीमियर फीचर्स मिलेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा में आपको अमोलेड टच स्क्रीन का साइज 6.9 इंच का मिल जाएगा। इसके अलावा 144 hz का रिफ्रेश रेट और स्क्रीन का पिक ब्राइटनेस 2000 nits है।
Samsung Galaxy S25 Ultra कैमरा
सेल्फी लेने के लिए आप लोगों को 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। साथ में कंपनी ने बैक साइड में चार कैमरा दिया गया है जो क्रमशः 200एमपी, 50एमपी, 12 एमपी और 8mp के हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्टोरेज और प्रोसेसर
इस फोन में सैमसंग कंपनी ने 12 जीबी व 16GB का रैम वेरिएंट तथा 256GB, 512GB का स्टेटस ऑप्शन मौजूद किया हुआ है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Exynos 2500 प्रोसेसर मौजूद किया गया है। जो हैवी काम और मल्टी टास्किंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा बैटरी और चार्जिंग
इस मोबाइल में Samsung कंपनी ने 5500mAh की दमदार बैटरी दिया है। साथ में जल्दी चार्ज करने के लिए आप लोगों को 65W का वायर्ड चार्जिंग मिल जाएगा।
Samsung Galaxy S 25 Ultra कीमत
यदि आप लोग सैमसंग कंपनी द्वारा लांच किए गए सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा स्मार्टफोन के कीमत के बारे में जानना चाह रहे हैं तो मार्केट में इसका स्टार्टिंग कीमत ₹1,29,999 है।