Moto Edge G47 : अगर आप लोग ऑनलाइन पढ़ाई और डेली यूसेज के लिए एक नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो मोटरोला का ये फोन आपके लिए बढ़िया ऑप्शन बन सकता है

मोटरोला द्वारा लॉन्च किए गए इस नए 5G स्मार्टफोन का नाम मोटरोला एज g47 5G है। इसमें आपको 45w फास्ट चार्जर के साथ में 12gb रैम मिलेगा।
Moto Edge G47 डिस्प्ले
मोटरोला के इस फोन में कंपनी ने एम्बुलेट टच स्क्रीन का साइज 6.6 इंच का दिया हुआ है। वहीं स्मूथ फील के लिए आपको 950 nits का पिक ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट 120 hz का मिल जाएगा।
Moto Edge G47 बैटरी
कम समय में ज्यादा चार्ज करने के लिए आपको 45 वाट का टर्बो फास्ट चार्जर मिल जाएगा। वहीं लंबे समय तक चलने वाली बैटरी 5000mAh की दी हुई है।
Moto Edge G47 स्टोरेज & प्रोसेसर
मार्केट में मोटोरोला का ये 5G स्मार्टफोन आप लोगों को 8GB व 12gb रैम तथा 128 और 256 जीबी मेमोरी मौजूद मिलेगा।
मोटो कंपनी का ये 5G फोन एंड्रॉयड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है। जिसमें हाई लेवल परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 का प्रोसेसर उपलब्ध है।
Moto Edge G47 कैमरा सेटअप
यदि हम मोटो एज g 47 में मिलने वाले कैमरा की बात करें तो इस फोन में आप लोगों को सेल्फी कैमरा 16 एमपी का मिल जाएगा। वहीं बैक साइड में 50 एमपी और 2 एमपी के कैमरे दिए गए हैं।
Moto Edge G47 कीमत
मार्केट में मोटो एज g47 5G मोबाइल का शुरुआती कीमत 17,999 रुपए है। जिसको आप लोग ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।