लॉन्च हुआ सबसे पहला प्रीमियम स्कूटर, पावरफुल इंजन तथा 220km धाकड़ रेंज के साथ मिलेगा 105 KM/H का रफ्तार

Aprilia SR 175 Scooter : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अप्रिलिया ने अपने नए स्कूटर को लांच करने की पूरी तैयारी को कर लिया है। जिसका नाम अप्रैलिया एसआर 175 है। 

Aprilia SR 175 Scooter

लांच होने के पहले ही सोशल मीडिया पर इस स्कूटर के कुछ फोटोस बाहर आए हैं जो अभी ट्रेडिंग कर रहे हैं और प्रशंसक इसके लोक को देखकर काफी आकर्षित हो रहे हैं।

Aprilia SR 175 Scooter Features

अप्रिलिया में आपको बहुत ही मॉडर्न फीचर मिल जाएंगे। इसके साथ ही साथ रीडिंग एक्सपीरियंस और टीएफटी जैसे फीचर भी मौजूद हैं। 

इसके अलावा यदि हम अन्य फीचर के बारे में बात करें तो इसमें आपको एलॉय व्हील्स, टेलीस्कोपिक फोर्क, बॉडी पैनल, टेललैंप डिजाइन साथ ही साथ रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।

Aprilia SR 175 Scooter Engine

इस स्कूटर में आपको 175 सीसी का पावरफुल इंजन मिल जाएगा जो आसानी से 14 Nm का टॉर्क और 13 bhp का शक्ति उत्पन्न करने में सक्षम है। साथ ही साथ यह इंजन एयर कोल्ड इंजन है।  

Aprilia SR 175 Scooter Mileage

1 लीटर फ्यूल में आप लोग आसानी से 40 किलोमीटर का माइलेज प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यदि हम इसमें मिलने वाले टॉप स्पीड स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर है। स्कूटर का रेंज 225 किलोमीटर का है।

Aprilia SR 175 Scooter Price

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी मार्केट में इस स्कूटर को लॉन्च करने की कोई जानकारी नहीं बताई गई है। हालांकि लांच होने पर इसका शुरुआती कीमत 1.32 लख रुपए रहेगा

Leave a Comment