Vivo V50 5G: नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में, इस लेख में आप लोग पावरफुल परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ वाले फोन के बारे में जानेंगे।

इस नए स्मार्टफोन को वीवो कंपनी लॉन्च किया है जिसका नाम वीवो v50 5G है। कंपनी ने इस फोन में 90 वाट का फास्ट चार्ज दिया है
Vivo V50 5G डिस्प्ले
वीवो कंपनी का यह फोन बहुत ही लग्जरी डिस्प्ले के साथ में लॉन्च हुआ है। जिसमें आपको अमोलेड टच स्क्रीन का साइज 6.67 इंच का मिल जाएगा। वहीं 6000 nits का पिक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी मिल जाएगा।
Vivo V50 5G बैटरी
40 मिनट में पूरा चार्ज करने के लिए आपको 90 वाट का सुबह चार्जर मिल जाएगा। वहीं लंबे समय तक बैकअप देने के लिए कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी हुई है।
Vivo V50 5G स्टोरेज & प्रोसेसर
मार्केट भैया फोन आपको 8g 12gb रैम तथा 256 और 512gb जैसे स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन मिल जाएगा।
यह फोन को कंपनी ने मल्टीटास्किंग और गेमिंग के परपस से ही बनाया है। वेदर परफॉर्मेंस के लिए आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस का चिपसेट भी मिल जाएगा।
Vivo V50 5G कैमरा सेटअप
वीवो कंपनी ने अपने इस फोन में तीन बैक कैमरा दिया है जो क्रमशः 50 एमपी 64 एमपी और 8 एमपी के हैं वही वीडियो कॉलिंग कैमरा भी 50 एमपी का है।
Vivo V50 5G कीमत
अब आइए हम लोग वीवो v50 5G स्मार्टफोन के शुरुआती कीमत के बारे में बात कर लेते हैं। मार्केट में ये फोन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह ₹44,990 के कीमत में मिल जाएगा